Tuesday, 6 November 2018

VIDEO: यहां मिल रही है पतंजलि की जींस और लंगोट, कीमत सिर्फ इतने रुपये

योग गुरु बाबा रामदेव ने गारमेंट्स इंडस्ट्री में कदम भी कदम रख दिया है. दिल्ली पीतम पुरा में रामदेव ने पतंजलि परिधान शोरूम का उद्घाटन किया. धनतेरस के खास मौके पर पतंजलि ने कपड़े के कारोबार में कदम रख दिया है. उद्घाटन के दौरान बाबा के साथ मधुर भंडारकर और पहलवान सुशील यादव भी मौजूद रहे. रामदेव के परिधान शोरूम में लिव फिट स्पोर्ट्स वीयर, एथनिक वीयर, आस्था वीमेंस वीयर और संस्कार मेंस वीयर मिल रहे है. संस्कार मेंस वीयर में जींस भी बिकेंगी. 'पतंजलि परिधान' शोरूम में 3 हजार नए प्रॉडक्ट बिकेंगे. इनमें भारतीय कपड़ों से लेकर वेस्टर्न कपड़े, एक्सेसरीज और गहनों तक की बिक्री होगी. 'परिधान' शोरूम में लिव फिट स्पोर्ट्स वीयर, एथनिक वीयर, आस्था वीमेंस वीयर और संस्कार मेंस वीयर नाम से अलग-अलग कैटगरी में कपड़े बिकेंगे. मेंस वीयर में जींस भी बिकेंगी.बाबा रामदेव ने रविवार को मीडिया से बताया कि विदेशी कंपनियों को टक्कर देने के लिए धनतेरस को 'पतंजलि परिधान' की शुरुआत हो रही है जिसमें जींस से लेकर एथनिक वीयर और एक्सेसरीज तक मिला करेंगी.

from Latest News मनी News18 हिंदी https://ift.tt/2qtqZYv

Related Posts:

0 comments: