असम के गुवाहाटी में 100 फीट ऊंचा ताजमहल रिप्लिका बनाया गया . इस रिप्लिका को तैयार करने में दो सालों का समय लगा है. असम से आगरा के ताजमहल की दूरी 1800 किलोमीटर से ज्यादा है. ऐसे में जो लोग आगरा का ताजमहल नहीं देख पाए हैं वो इस ताजमहल की रिप्लिका की दीदार कर सकते हैं. इसे मुर्तजा शाह शवाख्बी के फॉलोअर्स ने बनवाया है. ये सफेद पत्थर से तैयार किया गया है. देखने की एंट्री फीस 35 रुपए प्रति व्यक्ति रखी गई है.
from Latest News OMG News18 हिंदी https://ift.tt/2SeDGlR
0 comments: