Wednesday, 21 November 2018

VIDEO: ऐसे पकड़े जाते हैं चोर, पुलिस एक्शन देखें LIVE

दिल्ली के रूपनगर इलाके में सुबह करीब चार बजे सत्यवती डिपार्टमेंटल स्टोर में दो चोर चोरी करने पहुचें. सत्यवती डिपार्टमेंटल स्टोर इलाके की बड़ी दुकान है. दुकान के मालिक ने दुकान और गोदाम दोनों ही जगह अलार्म सिस्टम लगा रखा था जिसकी घंटी दुकान की बजाए सीथे थाने में ही बजती थी. पुलिसवाले पिस्तौल लेकर गोदाम पहुंच गए और दोनों चोरों को पकड़ लिया. दोनों चोरों की पहचान हो चुकी है एक का नाम सुरेंद्र बहादुर है जबकि दूसरे का नाम राम सिंह. दोनों ही नेपाल के रहने वाले हैं.

from Latest News OMG News18 हिंदी https://ift.tt/2Bknx8M

Related Posts:

0 comments: