हाल ही में कविता दीक्षित (बदला हुआ नाम) की शादी उनकी मर्जी से बेहद सादे ढंग से एक अमेरिकी नागरिक से हुई और अब उन्हें अमेरिका जाने में खासा मशक्कत करनी पड़ रही है। दरअसल अमेरिकी नागरिक या ग्रीन कार्ड होल्डर से शादी का मतलब बिल्कुल नहीं होता कि लड़की या लड़के को तुरंत अमेरिका में एंट्री मिल जाएगी। इसका एक लंबा प्रोसेस होता है, जो कई बार 2-3 साल तक चलता है।from Navbharat Times https://ift.tt/2SK9gZx
0 comments: