Monday, 19 November 2018

रहस्य है इंदिरा का 'कालपात्र', जानें रोचक बातें

साल 1970 के शुरुआती दिनों की बात है। प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी सफलता के चरम पर थीं। उनकी ताकतवर शख्सियत ने भारत की राजनीति को नया आकार देने में मदद की थी। उस समय उन्होंने लाल किले के परिसर में टाइम कैप्सूल दफन करवाया था। इस बारे में Netaji: Rediscovered नाम की किताब में डिटेल से बताया गया है। इस किताब को कनाईलाल बासु ने लिखा है। आइए आज हम उस टाइम कैप्सूल के बारे में विस्तार से जानते हैं...

from Navbharat Times https://ift.tt/2A2SKeW

0 comments: