Saturday, 10 November 2018

ईरानी तेल: झुका अमेरिका, इन देशों की आई मौज

अमेरिका ने कई मध्य पूर्वी मतभेदों में भागीदारी की वजह से तेहरान को दंडित करने के लिए ईरान के तेल निर्यात पर एक बार फिर प्रतिबंध लगा दिया है। लेकिन तेल की कीमतों में वृद्धि को देखते हुए उसने ईरान के सबसे बड़े खरीदारों (चीन, भारत, दक्षिण कोरिया, जापान, इटली, ग्रीस, ताइवान और तुर्की) को इन प्रतिबंधों में कुछ छूट दी है। ये 8 देश ईरान के तेल निर्यात का कुल 75 फीसदी खपत करते हैं। हालांकि अमेरिका और छूट प्राप्त देशों ने यह खुलासा नहीं किया कि उन्हें कितना तेल आयात करने की अनुमति है?

from Navbharat Times https://ift.tt/2Po8IuD

0 comments: