Sunday, 18 November 2018

इन्हें हर घायल में नजर आता है दोस्त का चेहरा

पिछले 27 साल में अब तक करीब 60 लोगों की जान बचा चुके मनोज दूसरों को भी जरूरतमंदों की मदद करने की अपील करते हैं। सड़क हादसे में घायल होने वालों में कई ठीक होने के बाद मिलने आते हैं। मनोज का कहना है कि भले ही अपने दोस्त को नहीं बचा सका, लेकिन दूसरों को बचाकर ही उसे खोने की तकलीफ को कम करने की कोशिश करता हूं।

from Navbharat Times https://ift.tt/2S0riG2

0 comments: