Sunday, 4 November 2018

नरभक्षी बाघिन के शिकार पर सवाल, जानें मामला

महाराष्ट्र के यवतमाल जिले में आदमखोर बाघिन 'अवनि' को करीब एक साल चली लंबी खींचतान और खोज अभियान के बाद शुक्रवार रात मार गिराया गया। इस नरभक्षी बाघिन टी 1 पर पांढरकवडा क्षेत्र में 13 से ज्यादा लोगों को शिकार बनाने का आरोप है। उधर, नरभक्षी बाघिन के खत्म होने पर इलाके में जश्न का माहौल है लेकिन इस हत्या पर वन विभाग खुद आरोपों से घिर गया है।

from Navbharat Times https://ift.tt/2F0mQp5

0 comments: