अहमदाबाद में मानसिक रूप से बीमार एक महिला के पेट से ऑपरेशन करके डॉक्टरों ने 1.5 किलो का सामान निकाला है। इसमें कई पैनी चीजें भी शामिल थीं। सर्जरी के बाद पेट से लोहे की कीलें, सेफ्टी पिन, हेयर पिन, मंगलसूत्र और चूड़ी वगैरह भी मिले हैं। डॉक्टर खुद भी यह देखकर हैरान रह गए।from Navbharat Times https://ift.tt/2QBb3ic
0 comments: