Thursday, 2 August 2018

विडियो: पहले छीना मोबाइल, फिर ट्रेन पर स्टंट

खबरों मे दिन-दहाड़े चोरी की घटनायें आपने पढ़ी ज़रूर होंगी। लेकिन हार्बर लाईन पर मुंबई लोकल मे सवार यह चार युवकों ने इस चोरी को अंजाम दिया। चलती ट्रेन मे उनका एक साथी प्लेटफॉर्म पर उतरता है और एक यात्री का फोन झपट कर वापस चढ़ जाता है। इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर बवाल मचा रखा है। चोरी तो की ही लेकिन उसके अलावा यह लोग ट्रेन से बड़े खतरनाक तरीके से बाहर लटके भी दिखते हैं और कहीं कम्पार्टमेंट पर चढ़ते हुए भी दिखायी दे रहे हैं। अब मुंबई पुलिस और रेल अधिकारी इनकी तलाश में जुट गये हैं।

from Navbharat Times https://ift.tt/2vpqYXz

Related Posts:

0 comments: