Friday, 6 July 2018

VIDEO: अबराम ने 17 साल बाद दोहराया DDLJ का ये सीन

शाहरुख खान के बेटे अबराम सोशल मीडिया के फेवरेट किड्स में से एक हैं. उनकी तस्वीरों और वीडियोज पर मीडिया का खास ध्यान रहता है. अब इस क्यूट स्टार किड की एक नई वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद की जा रही है. इस वीडियो में अबराम ने 17 साल पुराना शाहरुख का एक आइकॉनिक सीन दोहराया है. सीन छोड़िए अबराम ने जिस क्यूटनेस के साथ वो लाइन कही है. उसे सुनकर तो आप दिल ही दे बेठैंगे.

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/2KBKFG0

0 comments: