Sunday 29 April 2018

आसानी से वोटर आईडी कार्ड ऑनलाइन कैसे बनवाएं, How To Apply Voter ID Card online

वोटर आई-कार्ड एक ऐसा डॉक्यूमेंट है, जिसका इस्तेमाल न सिर्फ वोट डालने के लिए, बल्कि दूसरे कामों में भी पहचान बताने के लिए भी किया जाता है,Voter card के बारे में हम सभी जानते है की वोटर कार्ड की इंडिया में क्या इम्पोर्टेंस है। लेकिन इसके अलावा और भी कई काम होते ही जिसमे हमसे वोटर कार्ड माँगा जाता है। इस पोस्ट में हम बताएँगे की वोटर कार्ड हेतु ऑनलाइन आवेदन कैसे करते है।.
NOTE - voter ID card Online apply करने के लिए आपसे कोई भी शुल्क नहीं लिया जायेगा ये बिलकुल मुफ्त सर्विस है।

Voter Card online apply कैसे करे

Online Voter card Apply करने के लिए आपको http://www.nvsp.in/ पर जाना होगा। इनके वेबसाइट पर आने के बाद आपको Apply online for registration of new voter पर जाना होगा। जैसा की दिखाया गया है।

तो चलिए आगे बढ़ते है। वहां पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Form no-6 खुल जायेगा।और निचे details दे रखा है अब सभी को ध्यान से पढ़े और फॉर्म को सही से भरे।
  • राज्य/State को चुने।
  • विधान सभा/संसदीय निर्वाचन-क्षेत्र/Assembly/Parliamentary Constituency को चुने।
  • नाम/Name को सही से भरे spelling ठीक से डाले
  • लिंग/Gender को चुने
  • जन्म तिथि/Date of Birth यदि आप जानते है तो डाले , नही तो ऊपर का option का चयन करके आप की उम्र कितनी हुई उसे  डाले।
  • राज्य चुनें/Select State को चुने। 
  • जिला चुनें/Select District चुने।
  • पिता/माता/ पति का नाम/Father's/Mother's/ Husband's Name spelling को देखते हुए भरे।
  • क्या संबंध/Relation है उसे चुने।
  • पूरा पता डाले।  यहाँ आप बिलकुल भी परेशान न हो आपका जो पूरा पता(Address) है उसे उसके स्थान में भरे। और जहाँ पर लाल (*) indication दे रहा है उसे आपको भरना अनिवार्य है। उसे खाली नहीं छोड़ें। Mobile no को जरूरडाले ताकि आपको massage से आपकी वोटर कार्ड की status का पता चल सके। 
  • आपके माता /पिता /पति में से किसी का भी voter कार्ड बन चूका है, उन्हें details को डाले , part no, serial no .  इनको निकलने के लिए Check your voter card details  ← 
  • अपना फोटो/Your Photograph  photo की size 100 kb के निचे ही रखे। और फोटो पासपोर्ट साइज ही डाले। scan copy
  • पहचान प्रमाण/Identity Proof इसमें आप अपना आधार कार्ड अपलोड करें या कोई government द्वारा approved किया हुआ identity upload करें। जैसे - government institution /स्कूल की id कार्ड, 10th certificate, pen कार्ड, licence, वगेरह -वगेरह। scan copy 100 kb के निचे रखे।
  • पता प्रमाण/Address Proof इसमें आप बिजली का बिल , राशन कार्ड , टेलीफोन बिल , किसी भी प्रकार की address prof आप दाल सकते है। scan copy 100 kb के निचे रखे।
  • घोषणा/IV. Declaration को ठीक से पढ़े।  और इसमें पूछा जा रहा है आप अपने पते पर कितने वर्षो तक रह रहे है। यदि आप नही जानते तो आपने अपने परिवार के सदय से पूछताछ कर ले।
  • जगह/Place इसमें आप अपने स्थान/जगह का नाम दाल दें।
  • दिनांक/Date इसमें आप जब इस फ्रॉम को भर रहे है वो date दाल दे।
  • Submit - बस आब आपका फॉर्म पूरी तरह से भर गया है। एक बार चेक करले की कोई mistake तो नही है। यदि सब ठीक है तो SUBMIT कर कर दें।
  • फॉर्म submit करदेने के बाद आपको एक Reference No  मिल जायेगा। उस पेज को प्रिंट करवा ले या कही सेव कर लें। वोटर कार्ड के verification के लिए हो सकता है उनके अफसर आपको फ़ोन करके बुला ले या आपके घर पर verification करने के लिए आ जाये। इसमें लगभग 15 से 20 दिन लग जाएं। ये सरकारी काम है टाइम तो लग ही जाता है वो तो आपको अच्छे से पता ही होगा।
  • verification हो जाने के बाद आपका वोटर कार्ड ओर 10 दिन के बाद हो सकता है by post घर पर आ जाये या फिर आपको उनके office में जाकर लेके आना होगा। सरकारी काम में थोड़ा टाइम तो लगता ही है। तो इंतज़ार करें। mobile में massage भी आ जायेगा

0 comments: