Monday, 3 July 2023

सतय फलम न पर कए 25 सल रलज हत ह फलप थ फलम अचनक हआ करशम और बदल गई बलवड क चल

मुंबई. डायरेक्टर रामगोपाल वर्मा की फिल्म 'सत्या' एक क्लासिक और कल्ट फिल्म मानी जाती है. आज सत्या फिल्म ने रिलीज के 25 साल पूरे कर लिए हैं. सत्या फिल्म 25 साल बाद आज भी लोगों की पसंदीदा फिल्मों की सूची में टॉप पर आती है. मनोज बाजपेयी के करियर को भी इसी फिल्म ने हवा दी थी, जिसकी उड़ान उनके करियर को एक खास मुकाम पर ले गई. सत्या जैसी शानदार फिल्म भी रिलीज के साथ ही थियेटर्स में फ्लॉप साबित होने लगी थी. 3 जुलाई 1998 को रिलीज हुई फिल्म सत्या को देखने महज 20-30 लोग ही सिनेमाघरों में नजर आए थे.

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/8SPx3J6

Related Posts:

0 comments: