Sunday, 23 July 2023

रंग देखकर कोई भी हीरोइन नहीं करना चाहती थी काम, फिर दिव्या भारती ने बदल दी सुनील शेट्टी की किस्मत, यहीं से बने थे स्टार

मुंबई. सुनील शेट्टी 61 साल की उम्र में भी जवान मॉडल्स को फेल करते हैं. गठीली बॉडी, अट्रेक्टिव चेहरा और वही फिल्मी एक्सेंट उनकी स्टर्डम में चार चांद लगाता है. साल 1992 रिलीज हुई फिल्म बलवान से शुरू हुआ एक्टिंग का ये सफर आज भी धड़ल्ले से जारी है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि सुनील शेट्टी को अपनी डेब्यू फिल्म से पहले ही रिजेक्शन झेलने पड़े थे. इतना ही नहीं सुनील शेट्टी के सांवले रंग के कारण कोई भी एक्ट्रेस उनके साथ काम नहीं करना चाहती थी. हालांकि 90 के दशक की सुपरस्टार रहीं दिव्या भारती के एक फैसले ने सुनील शेट्टी को स्टार बना दिया.

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/QX5sBI9

Related Posts:

0 comments: