Monday 26 June 2023

90 क दशक म आए 5 परगरसव सरयलस न भप लय थ भवषय आज आदपरष जस मकरस क दखत ह आइन

मुंबई. एक दौर था जब टीवी की रंगीन दुनिया केवल दूरदर्शन तक सिमटी थी. ना ही ओटीटी था और ना ही फिल्मों और सीरीज का अंबार लगा रहता था. गिने-चुने प्रोग्राम थे तो कहानियों कद्र करते कलाकारों ने ऐसे सीरियल बनाए जो भविष्य के दरवाजे में झांकने की कोशिश करते थे. इन सीरियल्स पर ना सिर्फ नई पीढ़ी को प्रगतिशील विचारों से पोषित करने की जिम्मेदारी थी, बल्कि वर्तमान भारत में रूढ़िवादी सोच की जड़ें हिलाने में भी अहम भूमिका रही है. आज आदिपुरुष जैसी आलोचनाओं से घिरी फिल्मों की जगह कहानियों की तराफें सुनाई दिया करती थीं. हम आपको बताते हैं दूरदर्शन पर आए ऐसे 5 टीवी सीरियल्स के बारे में जिन्हें देखकर बनाने वालों के दिमागी स्तर पर अचरज करने लगेंगे.

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/4lrp253

0 comments: