Saturday, 12 March 2022

51 Years Of Anand: राजेश खन्ना जब ऋषि दा का गुस्सा कर देते थे ठंडा, ‘आनंद’ से अमिताभ बन गए सेलिब्रिटी

राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि ‘ये बात कोई नहीं जानता लेकिन ‘आनंद’ (Anand) की शूटिंग मेरे करियर के सबसे बिजी दौर में हुई थी. ज्यादा काम के दबाव में मैं बुरी तरह परेशान रहता था. लोगों को ये बताते बताते मेरा गला खराब हो चुका था कि मैं और फिल्में नहीं कर सकता. मगर किसी को परवाह नहीं थी, किसी ने मेरी बात नहीं सुनी. अब मेरे पास किलो के हिसाब से फिल्में तो थी लेकिन डेट्स नहीं थी’.

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/qHVrvZA

0 comments: