
नई दिल्ली भारत को पहली पारी में 165 रनों पर ढेर करने के बाद तीसरे दिन की शुरुआत पांच विकेट के नुकसान पर 216 रनों से करने वाली न्यूजीलैंड ने पहले सत्र में 348 रनों पर ऑल आउट होने से पूर्व अपने खाते में 123 रनों का इजाफा कर भारत को पर 183 रनों की बढ़त ले ली। इसके बाद भारतीय पारी ने खेल की शुरुआत की। तीसरे दिन भारतीय टीम ने 4 विकेट खोकर 144 रन बना लिए थे। यहां जानें मैच से जुड़ी लाइव अपडेट... 1.4 ओवर: बुमराह की गेंद पर ब्लंडर ने जड़ा चौका और भारतीय टीम की 10 विकेट से शर्मनाक हार 0.4 ओवर: लाथम ने डीप स्क्वायर लेग पर फ्लिक किया और 3 रन बटोरे। न्यूजीलैंड को जीतने के लिए 2 रनों की जरूरत 0.2 ओवर: लाथम ने कवर ड्राइव खेल लगाया चौका। टॉम लाथम और टॉम ब्लंडल न्यूजीलैंड की तरफ से बल्लेबाजी के लिए आए। भारत की तरफ से इशांत शर्मा कर रहे हैं गेंदबाजी न्यूजीलैंड दूसरी पारी खेलने के लिए मैदान पर 80.6 ओवर: बुमराह भी आउट और इसी के साथ भारतीय पारी का खात्मा। भारत ने दूसरी पारी में बनाए 191 रन। न्यू जीलैंड को जीतने के लिए 9 रन बनाने हैं। 80.3 ओवर: आउट, पंत 25 रन बनाकर साउदी की गेंद पर आउट, बोल्ट ने लिया कैच 79.2 ओवर: दी ग्रैंडहोम ने इंशांत को किया आउट। भारत का स्कोर 189/8। 6 रनों की बढ़त 78.5 ओवर: पंत ने 4 रन बटोरे और अपनी चौथी बाउंड्री लगाई 78.2 ओवर: इशांत ने एक बार फिर जड़ा चौका, यानी अब न्यूजीलैंड को दूसरी पारी खेलनी होगी। 77.3 ओवर: इशांत शर्मा ने हवा में खेला और साउदी ने कैच छोड़ दिया बोल्ट की जगह गेंदबाजी करने आए हैं कोलिन दी ग्रैंडहोम, भारत अभी भी 5 रन से पीछे अब साउदी की जगह गेंदबाजी करने आए हैं जेमीसन 75.4 ओवर: इशांत शर्मा ने बोल्ट की गेंद पर अपनी पहली बाउंड्री जड़ी। भारत का स्कोर 7 विकेट के नुकसान पर 7 रन, 8 रन से पीछे 74.5 ओवर: पंत ने अपनी तीसरी बाउंड्री लगाकर बटोरे 4 रन 72.3 ओवर: साउदी ने अश्विन को जाल में फंसाया और आउट किया। भारत 7 विकेट के नुकसान पर 162 रन 70.6 ओवर: पंत ने थर्ड मैन की तरफ खेसलकर अपनी दूसरी बाउंड्री लगाई। भारत 161/6, 22 रन से पीछे 70.4 ओवर: एक और चौका, साउदी ने राउंड द विकेट बॉलिंग की और पंत ने चौका लगाया। 68.5 ओवर: चौका, साउदी ने यॉर्कर पेंकने की कोशिश की लेकिन यह नीचे की तरफ लेग साइड पर गई और अश्विन ने चौका लगाकर भारत को 150 पर पहुंचाया। 68.3 ओवर: साउदी के पास बॉल और विहारी 15 रन बनाकर आउट। भारत 148, 6 विकेट के नुकसान पर 67.2 ओवर: आउट, बोल्ट ने राउंड द विकेट गेंदबाजी की और रहाणे 29 बनाकर आउट। भारतीय टीम 148 रन 5 विकेट के नुकसान पर 65.5 ओवर: रहाणे ने कवर की तरफ खेलने की कोशश की लेकिन गेंद स्लिप के जरिए बाउंड्री पार चली गई। ट्रेंट बोल्ट ने दिन की पहली बॉल डाली, रहाणे स्ट्राइक पर हैं अंजिक्य रहाणे और हनुमा विहारी ने चौथे दिन भारतीय टीम की दूसरी पारी की फिर से शुरुआत की।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2VbEXyO
0 comments: