
नई दिल्लीभारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए वेस्ट इंडीज ने टीम का ऐलान कर दिया है। टीम में कप्तान की वापसी हुई है, जो चोट की वजह से इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच नहीं खेल पाए थे। वेस्ट इंडीज-ए टीम के लिए कप्तानी करने वाले शमराह ब्रूक्स को पहली बार टेस्ट टीम में मौका मिला है। बता दें कि दो मेचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 22 अगस्त से एंटीगा में होगी। 13 सदस्यीय टीम में टी-20 के कप्तान और ऑलराउंडर क्रेग ब्रैथवेट भी शामिल हैं। सीनियर खिलाड़ी डैरेन ब्रावो को भी मौका मिला है। टीम में बल्लेबाज एविन लुईस, तेज गेंदबाज शेल्डन कॉटरेल और आशाने थॉमस का नाम शामिल नहीं है, जो वनडे और टी-20 टीम का हिस्सा थे। उल्लेखनीय है कि भारतीय टीम ने दौरे पर टी-20 सीरीज में जबरदस्त प्रदर्शन किया था और मेजबान वेस्ट इंडीज को तीनों मुकाबलों में हार मिली थी। दूसरी ओर, 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच बारिश की वजह से रद्द कर दिया गया। बाकी के दो वनडे मुकाबले त्रिनिदाद के क्वींस पार्क ओवल (पोर्ट ऑफ स्पेन) में खेले जाएंगे। टेस्ट सीरीज का पहला मैच एंटीगा में 22 से होगा, जबकि दूसरा टेस्ट मैच जमैका में 30 अगस्त से शुरू होगा। ऐसी है विंडीज टीम जेसन होल्डर (कप्तान), क्रेग ब्रैथवेट, डैरेन ब्रावो, शमराह ब्रूक्स, जॉन कैंपबेल, रोस्टन चेज, राहकीम कॉर्नवाल, शाने डाउरिच, शेनन गैब्रियल, शिमरॉन हेटमेयर, शाई होप, कीमो पॉल, केमर रोच। विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), मयंक अग्रवाल, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), आर. अश्विन, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2z1oqBn
0 comments: