
मैनचेस्टरयुवा खिलाड़ी ऋषफ पंत के पास बुधवार को हीरो बनने का मौका था। ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर खेले गए आईसीसी विश्व कप-2019 के पहले सेमीफाइनल मैच में न्यू जीलैंड ने जब भारत के 4 विकेट 24 रनों पर गिरा दिए थे तब हार्दिक पंड्या के साथ पंत ने 47 रन जोड़े, लेकिन गलत शॉट खेल आउट हो गए। दोनों अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन पंत के लिए मिशेल सैंटनर ने जो जाल बिछाया था उसमें पंत फंस गए और गलत शॉट खेल पविलियन लौट गए। इस पर कप्तान झल्लाते नजर आए। मैच के बाद कप्तान विराट कोहली से जब पूछा गया कि वह ड्रेसिंग रूम में शास्त्री के साथ क्या चर्चा कर रहे थे? तो इस पर भारतीय कप्तान ने कहा, ‘मैंने पूछ था कि इस स्थिति से आगे जाने की क्या रणनीति है और मैदान के अंदर क्या संदेश भेजना है ताकि हम देख सकें कि मैच कहां जा रहा है।’ पंत का हालांकि बचाव करते हुए कहा है कि वह समय के साथ सीख जाएंगे। कोहली ने कहा, ‘वह स्वाभाविक खिलाड़ी हैं और उन्होंने खराब स्थिति से बाहर आने के लिए अच्छा काम किया है और पंड्या के साथ साझेदारी की। मुझे लगता है कि तीन-चार विकेट गंवाने के बाद उन्होंने जिस तरह से खेला वो अच्छा था, वह अभी युवा हैं। मैं भी जब युवा था तब मैंने भी काफी गलतियां कीं, लेकिन सीखा, वह भी सीखेंगे। वह जब पलट कर देखेंगे तो कहेंगें कि हां वह उस स्थिति में कुछ अलग कर सकते थे।’ उल्लेखनीय है जब दिनेश कार्तिक के बाद भी आउट हुए तो कप्तान विराट कोहली कोच रवि शास्त्री से काफी देर तक बात करते नजर आए। इसके बाद उनके और रोहित शर्मा के बीच काफी देर तक चर्चा हुई। यह चर्चा कहीं से भी पॉजिटिव नजर नहीं आ रही थी। दोनों ही मैच के बारे में डिसकस कर रहे थे और उन्हें पता था कि पंत का जमने के बाद आउट होना टीम के लिए कितना खतरनाक साबित होगा।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/30ptRFN
0 comments: