Wednesday, 1 May 2019

अखिलेश vs निरहुआ: किधर बह रही है हवा?

लोकसभा चुनाव में कई सीटें काफी दिलचस्प हैं। ऐसी ही एक सीट यूपी में आजमगढ़ की है, जहां अखिलेश यादव और भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव के बीच मुकाबला है। अखिलेश यहां सिर्फ एक बार नामांकन के लिए आए हैं जबकि दिनेश लाल लगातार समर्थकों के साथ घर-घर घूमकर प्रचार कर रहे हैं। यादव और मुस्लिम बहुल इस सीट पर अखिलेश के पिता मुलायम सिंह 2014 में मोदी लहर के बावजूद जीते थे।

from Navbharat Times http://bit.ly/2GQFiOJ

0 comments: