गौतम गंभीर के मानहानि नोटिस के जवाब में मनीष सिसोदिया ने आपा खो दिया और तू-तड़ाके की जुबान पर आ गए। सिसोदिया पर पलटवार करते हुए दिल्ली बीजेपी ने भी ट्विटर पर उसी भाषा में बेहद तल्ख जवाब दिया। 12 मई को दिल्ली में मतदान होने हैं, लेकिन उससे पहले राजनीतिक दलों ने भाषाई गरिमा की सीमा जरूर लांघ दी है।from Navbharat Times http://bit.ly/2Jb8TGb
0 comments: