Friday, 10 May 2019

VIDEO: खड़ी कार को ठोककर कई गाड़ियों से ऐसे टकराई कार

हैदराबाद के रिंग रोड पर एक बड़े सड़क हादसे की खबर आई है. यहां टोल गेट के आउटर रिंग पर बने एग्ज़िट नंबर 14 पर एक तेज़ रफ़तार कार इस तरह बेकाबू हुई कि उसने पहले टोल गेट पर खड़ी एक कार को ज़बरदस्त टक्कर मारी. दो कारों की इस भिड़ंत के बाद टक्कर मारने वाली कार रफ्तार के कारण डिवाइडर पर चढ़ गई और आगे जाकर खड़ी बाइक्स से टकरा गई. ये हादसा महेश्वर मंडल के टुक्कुगुड़ा इलाके में हुआ. बताया जा रहा है कि इस भिड़ंत के बाद दोनों कारों के ड्राइवर मौके से फरार हो गए. हालांकि सीसीटीवी की मदद से इनकी तलाश की जा रही है.

from Latest News OMG News18 हिंदी http://bit.ly/2Ygc4zF

Related Posts:

0 comments: