Thursday, 2 May 2019

ऐंड्रॉयड में रेडमी 5A का जलवा, टॉप पर आईफोन

शाओमी का बजट स्मार्टफोन Redmi 5A काफी वक्त से दुनिया के सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन में है। 2018 में Redmi 5A दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाला ऐंड्रॉयड फोन रहा है। यह बात काउंटरपॉइंट की 2018 के लिए जारी ऐनुअल सेल्स रिपोर्ट में कही गई है। शाओमी के Redmi 5A ने सबसे ज्यादा बिकने वाले ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन की रेस में सैमसंग के फ्लैगशिप स्मार्टफोन Galaxy S9 को काफी अंतर से पीछे छोड़ दिया है। हालांकि, 2018 में सबसे ज्यादा बिकने वाले फोन की लिस्ट में iPhone X टॉप पर रहा है। इस लिस्ट में Redmi 5A पांचवें नंबर पर रहा है। हम आपको बता रहे हैं कि 2018 के बेस्ट सेलिंग स्मार्टफोन की रेस में कौन सा फोन किस नंबर पर रहा है।

from Navbharat Times http://bit.ly/2V73vKq

Related Posts:

0 comments: