आज के दौर की क्रिकेट में बैट का ही बोलबाला देखने को मिलता है। जब से T20 फॉर्मेट ने जन्म लिया है, तब से बल्लेबाज रन कूटने में और माहिर हो गए हैं। ऐसे में बल्लेबाजों की मार से बचने के लिए बोलरों ने भी अपने नए-नए हथियार डिवेलप किए। आज क्रिकेट में नकल, कैरम, राउंड आर्म, इंडेक्स फिंगर, स्लो यॉर्कर जैसी करीब 10 प्रकार की डिलिवरी का खूब जोर हैं। हम आपको यहां इन बॉलों की खासियत और इन्हें करने का तरीका बता रहे हैं।from Navbharat Times http://bit.ly/2JU1hHF
0 comments: