Friday, 26 April 2019

VIDEO: वोटिंग के बीच बमबारी, हिंसक झड़प में एक की मौत

पश्चिम बंगाल में वोटिंग के तीसरे दौर में भी कई जगहों पर हिंसक झड़पें हुईं. मुर्शिदाबाद में ऐसी ही एक घटना में एक आदमी की मौत भी हो गई जहां वोटिंग के बीच बमबारी की तस्वीरें भी सामने आई. वीडियो में बमबारी करते दिख रहे कार्यकर्ता किस पार्टी के हैं, साफ़ नहीं है लेकिन दावा किया जा रहा है कि मुर्शिदाबाद के रानीनगर में झड़प कांग्रेस और TMC के कार्यकर्ताओं के बीच हुई जिसके बाद देसी बम तक फेंके गए. पूरे इलाक़े में अफ़रातफ़री और दहशत का माहौल बना रहा. दावा किया गया कि बूथ के पास दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं में काफ़ी देर तक झड़प चलती रही. हालांकि सुरक्षाकर्मियों ने बाद में सियासी पार्टियों के कार्यकर्ताओं को खदेड़ दिया. पश्चिम बंगाल के उत्तर मालदा में भी ऐसी ख़बरें सामने आईं. घटना में घायल हुए लोगों को निजी अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है.

from Latest News OMG News18 हिंदी http://bit.ly/2vjoBWu

0 comments: