केरल के पालक्काड में एक हाथी ऐसा पागल हुआ कि उसने लोगों के मकानों से लेकर उनकी गाड़ियों तक को तहस नहस कर दिया. हाथी को रोकने के लिए उस पर पत्थर भी मारे गए, उसे भगाने की भी तमाम कोशिशें की गईं लेकिन ग़ुस्साए हाथी के आगे सब हार गए. उत्पात मचाते हुए हाथी एक घर के बाहर खड़ी गाड़ी के पास पहुंच गया. हाथी के डर से इलाक़े में रहने वाले लोगों ने अपने आप को घरों में बंद कर लिया. हाथी इस कदर आगबबूला था कि उसने लोगों पर हमले की भी कोशिश की. कई घंटों उत्पात मचाने के बाद वन विभाग की टीम ने आखिरकार हाथी पर क़ाबू पा लिया.from Latest News OMG News18 हिंदी http://bit.ly/2vkS8iN
0 comments: