Wednesday, 13 March 2019

VIRAL VIDEO: यहां कभी भालू घूमते हैं तो कभी अजगर, पावर प्लांट है या चिड़ियाघर?

इन दिनों कोटा थर्मल पावर प्लांट वाइल्डलाइफ सेंचुरी बना हुआ है. यहां कभी भी भालू, अजगर, रैटल स्नेक प्रजाति के सांप नजर आ जाते हैं. इससे थर्मल पावर प्लांट में काम करने वाले कर्मचारियों में दशहत बनी हुई है. कल रात थर्मल कर्मचारियों को क्लेरी फायर प्लांट के पास चार भालूओं का कुनबा दिखाई दिया. उनमें दो बडे और दो छोटे भालू थे. एक साथ चार भालूओं को विचरण करते देखकर थर्मल कर्मचारी डर गए और तुरंत अपने अधिकारियों को इसकी सूचना दी. साथ ही अन्य थर्मल कर्मचारियों को कंट्रोल रूम से सतर्क रहने का मैसेज दिया गया.

from Latest News OMG News18 हिंदी https://ift.tt/2F8bahZ

0 comments: