Tuesday, 5 February 2019

VIDEO: चोरों का अनोखा कारनामा, घर के बाहर लगे बल्ब को चोरी कर हुए फरार

आपने महंगे खजाने से समान की चोरी करते चोरों को अक्सर देखा सुना होगा. अब इस चोरी के बारे आप सुन कर हंसेंगे और हैरान भी होंगें. दरसल चोरी है ही कुछ ऐसे समान की जोकि आपके घर को रोशन करता है. फतेहाबाद जिले के टिब्बी गांव का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है जिसमे 5 युवक एक गली से गुजर रहे हैं. गली में घर के बाहर जग रहा बिजली के बल्ब को देख 2 युवक दीवार पर चढ़ कर झपक से बल्ब को उतार कर दूसरी गली से भागते हुए दिखाई दे रहे हैं. आखिर बल्ब उतार कर भागने की उनकी मंशा क्या थी अभी तक इसका अंदाजा नहीं लगा है. वहीं इसकी शिकायत भी किसी थाने में नही दीं गई है और इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है लोग इसका मजाक बना रहे हैं.

from Latest News OMG News18 हिंदी http://bit.ly/2REVhT2

Related Posts:

0 comments: