महाराष्ट्र में ठाणे शहर से रोबोट के अनोखे कारनामे की खबर सामने आ रही है. अब रोबोट करेंगे ट्रैफिक कंट्रोल की समस्या का हल. जी हां आपने सही सुना, अब रोबोट सड़कों पर लगे जाम की समस्या दूर करेंगे. ठाणे शहर में अधिकारियों ने इस रोबोट का परिक्षण भी किया है. वीडियो में दिख रहा है कि किस तरह ये रोबोट स्टॉप का सिग्नल इस्तेमाल कर ट्रैफिक को काबू करेगा. ये रोबोट एक रिमोट से कंट्रोल किया जाएगा.from Latest News OMG News18 हिंदी http://bit.ly/2RELY5N
0 comments: