गुजरात में सूरत के बारडोली में तापी और वांसदा के निवृत शिक्षकों ने एक एजुकेशन ट्रस्ट बना कर अनाथ बच्चों के लिए लोकसंगीत डायरे का आयोजन किया. आयोजन में जानेमाने लोक संगीतकार किर्तीदान गढ़वी भी शामिल हुए. इस दौरान लोगों ने संगीतकार पर जमकर नोट उड़ाए. गुजरात में इससे पहले भी पैसों की बारिश के की मामले सामने आए हैं. बताया जा रहा है कि डायरे में इकट्ठा हुए पैसे अनाथ आश्रम के बच्चों की शिक्षा के लिए उपयोग में लिए जाएंगे.from Latest News OMG News18 हिंदी http://bit.ly/2SQ6EME
0 comments: