Thursday, 17 January 2019

VIRAL VIDEO: 'गुज्जर' लिखा था केक पर, जो काटा नहीं फोड़ा गया, वो भी पिस्तौल से!

'चल ए चल, न न रुक, पहले सेल्फ़ी खींचने दे..' 'ओए निशाना सही मारियो, हट जा ओए, रुक, रुक.. मार दे, मार दे..' उत्तर प्रदेश में पिस्तौल से केक काटने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कुछ लड़के देर रात सुनसान सड़क पर अपने एक दोस्त का बर्थडे मनाने पहुँचे. केक को फुटपाथ पर रखा. केक पर किसी का नाम नहीं बल्कि 'गुज्जर' लिखा था. इसके बाद एक लड़के ने केक को निशाना बनाते हुए गोली चला दी. पहला निशाना चूक गया. फिर लड़के ने निशाना साधा और दूसरी गोली चलाई. निशाना केक पर लगा और बाकी लड़के शोर मचाने लगे. किसी ने यह घटना मेरठ की बताई लेकिन मेरठ पुलिस ने इससे इनकार किया. हालांकि केक पर गुज्जर लिखे होने और लड़कों की भाषा के आधार पर माना जा रहा है कि वाकया पश्चिमी उत्तर प्रदेश का है.

from Latest News OMG News18 हिंदी http://bit.ly/2CsUAXp

Related Posts:

0 comments: