हिमाचल प्रदेश की सोलन पुलिस खतरनाक बदमाशों को ढूंढने के लिए राजस्थान एक खुफिया ऑपरेशन पर निकली थी लेकिन इस टीम ने जो किया, उसे देखकर यही मैसेज गया कि जैसे टीम सरकारी खर्चे पर छुट्टी मनाने निकली हो. जयपुर में गाड़ी ड्राइव करते हुए इस टीम ने एक फेसबुक लाइव किया. इस लाइव वीडियो में इस टीम ने अपने ऑपरेशन के बारे में तो बताया ही, अपनी लोकेशन बताई और अपने हथियार भी दिखाए. लाइव के दौरान गाड़ी में म्यूज़िक बज रहा था और पुलिस टीम के लोग हाथ हिलाकर हाय कर रहे थे. इस टीम ने जयपुर के पास आमेर किले घूमने का वीडियो भी बनाया. सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल होने और मीडिया को पता चल जाने के बाद इस वीडियो को हटाने की कवायद हुई. सोलन पुलिस तक खबर पहुंची तो एसपी ने इस लापरवाही की जांच के आदेश दिए.from Latest News OMG News18 हिंदी http://bit.ly/2HfcR0i
0 comments: