जम्मू-कश्मीर के शहरी निकाय चुनावों के चौथे और अंतिम चरण में मंगलवार को 36 सीटों पर मतदान जारी है। अंतिम चरण के दौरान जिन 132 वार्डों में मतदान होना था, उनमें कई निर्वाचन क्षत्रों में उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं जबकि कई में एक भी पर्चा नहीं दाखिल किया गया। अब 132 वार्डों में से बस 36 में वोट डाले जा रहे हैं।from Navbharat Times https://ift.tt/2PBvzik
0 comments: