Tuesday, 23 October 2018

सामने आया डेटा, जानें कौन-कितना देता है टैक्स

'समय पर इनकम टैक्स जमा करें, देश के विकास में भागीदार बनें'...कई बार ये लाइनें आपने सुनी होंगी लेकिन इसका पालन कितना होता है कभी सोचा है। आप जानकर हैरान होंगे कि पिछली बार देश में लगभग 8.6 लाख डॉक्टरों में आधे में से भी कम ने इनकम टैक्स का भुगतान किया। यही नहीं, बात की जाए चार्टर्ड अकाउंटेंट की, जो लोगों को निजी रूप से हो या फिर कंपनियों के टैक्स मामलों में सलाह देते हैं, उनमें भी तीन में से सिर्फ एक ही इनकम टैक्स जमा करता है।

from Navbharat Times https://ift.tt/2yVlCFk

Related Posts:

0 comments: