Saturday, 20 October 2018

अमृतसर: 'रावण' की भी मौत, संकट में परिवार

दशहरा के मौके पर देशभर में रावण दहन किए गए। हालांकि, अमृतसर में 'रावण' की मौत से लोग गमगीन हैं। दरअसल, रेल हादसे में जिन 61 लोगों की मौत हुई है उन में से एक व्यक्ति ऐसा भी है जो शहर की रामलीला में रावण का किरदार निभाना था।

from Navbharat Times https://ift.tt/2EB7iIe

0 comments: