Monday 1 October 2018

जानें, किम जोंग ने द. कोरिया को क्यों दिए कुत्ते

उत्तरी कोरिया के नेता किम जोंग उन ने पड़ोसी देश साउथ कोरिया के राष्ट्रपति मून जे-इन को तोहफे में दो कुत्ते भेजे हैं। पुंगसान नस्ल के इन कुत्तों का नाम सॉन्गकैंग और गोमी है। ये कुत्ते प्योंगयांग सम्मेलन के प्रतीक के रूप में दिए गए हैं। बता दें कि 18 से 2- सितंबर तक चले प्योंगयांग सम्मेलन के दौरान ही किम जोंग ने यह वादा किया था।

from Navbharat Times https://ift.tt/2QgcCl4

0 comments: