गुरुवार को सेंसेक्स और निफ्टी, दोनों 2 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट के साथ खुले। हालांकि, थोड़ी ही देर में सेंसेक्स की गिरावट और बढ़ गई और आंकड़ा 1000 अंक को पार कर गया। वहीं, निफ्टी भी 307अंकों कमजोर हो गया। हालत ऐसी थी कि सेंसेक्स के 31 में 30 शेयर जबकि निफ्टी के 50 में से 45 शेयर लाल निशान में थे। आखिर, बाजार में मचे कत्लेआम की वजहें क्या रहीं? आइए जानते हैं...from Navbharat Times https://ift.tt/2Og0nbP
0 comments: