Wednesday, 19 September 2018

हैदराबाद में पालतू कुत्तों के लिए देश का पहला डॉग पार्क बना

तेलंगाना के हैदराबाद में पालतू कुत्तों के लिए देश के पहले डॉग पार्क का निर्माण कराया गया है. इस डॉग पार्क में सभी तरह की मॉर्डन सुविधाएं मौजूद हैं. कोंडापुर इलाके में 1.3 एकड़ में फैले इस पार्क को बनाने में करीब सवा करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं. इस पार्क में पैट डॉग के लिए वॉकिंग ट्रैक और क्लिनिक जैसी सुविधाएं भी मौजूद है. आपको बता दें कि जीएचएमसी द्वारा बनवाया गया ये पार्क पहले कूड़े का डंपिंग यार्ड था जो अब एक शानदार डॉग पार्क बन गया है.

from Latest News OMG News18 हिंदी https://ift.tt/2QCw5gV

0 comments: