Tuesday, 4 September 2018

समुद्र में 9 साल बाद नजर आया रहस्यम जहाज

म्यांमार के रंगून क्षेत्र में 30 अगस्त को मछुआरों ने तट से करीब 11 किमी. की दूरी पर एक जहाज को देखा। मछुआरे जब जहाज के पास पहुंचे तो उन्होंने देखा कि उसमें कोई चालक या अन्य सदस्य नहीं है। म्यांमार नौसेना का कहना है कि रेकॉर्ड में आखिरी बार यह जहाज 2009 में नजर आया था।

from Navbharat Times https://ift.tt/2wDgdCs

0 comments: