साल 2018 में 221 भैंसों के चोरी होने के एक मामले में लखनऊ की अदालत ने 6 पुलिसकर्मियों को सजा सुनाई है। पुलिसकर्मियों को यह सजा उन्नाव के माखी थाना क्षेत्र में हुई अक्टूबर 2018 की घटना के मामले में सुनाई है। मामले के अनुसार, 24 अक्टूबर 2008 को माखी थाने के तत्कालीन एसआई रियाज अहमद खान ने बिहार से मेरठ लाई जा रही कुल 337 भैंसों के साथ 13 वाहनों को जब्त किया था।from Navbharat Times https://ift.tt/2oRKVU6
0 comments: