Friday, 24 August 2018

VIDEO: अतिक्रमण अभियान के विरोध में व्यापारी चढ़ा टॉवर पर

उत्तराखंड की राजधानी में उस समय अजीबोगरीब वाकया हुआ जब एक व्यापारी अतिक्रमण अभियान में भेदभाव के कारण व्यथित होकर मोबाइल टॉवर पर चढ़कर खुदकुशी करने की धमकी देने लगा. जानकारी के मुताबिक व्यापारी राजेश कुमार वर्मा अजबपुर क्षेत्र में रेलवे फाटक के पास स्थित मोबाइल टॉवर पर चढ़े तो प्रशासन के हाथ-पैर फूल गए. राजेश कुमार वर्मा का आरोप है कि प्रशासन ने अतिक्रमण के नाम पर मनमाने तरीके से उनकी दुकान और घर का कुछ हिस्सा तोड़ दिया. इस मामले में स्थानीय लोगों ने अतिक्रमण चिन्हीकरण में भेदभाव बरते जाने का आरोप लगाते हुए एसडीएम से लेकर डीएम और विधायक तक गुहार लगाई लेकिन किसी ने बात नहीं सुनी. इस बात से तंग आकर व्यापारी बीते बुधवार टावर पर चढ़ गए. जैसे ही इस बात की खबर प्रशासन को लगी, सभी अधिकारी भागे-भागे मौके पर पहुंचे और करीब घण्टे भर की मान मनौव्वल के बाद व्यापारी को टॉवर से नीचे उतारा गया.

from Latest News OMG News18 हिंदी https://ift.tt/2MMMvnR

0 comments: