Friday, 24 August 2018

पुलिस ने मुंह से रखवाया कच्चे मांस को बोरे में

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में एक बार फिर यूपी पुलिस का घिनौना चेहरा सबके सामने आ गया, जब पुलिस ने मांस तस्करी के आरोप में युवक को पकड़कर बलभर पीटा. यही नहीं आरोप है कि पुलिस ने आरोपी को मारने के बाद उसके मुंह से कच्चे मांस की पोटली को बोरी में रखवाया. पुलिस के द्वारा किये गए इस अमानवीय व्यवहार का वीडियो शाहजहांपुर सहित अन्य जिलों में भी तेजी से वायरल हो रहा है. जानकारी के मुताबिक पुलिस ने मांस के साथ पकड़े गए व्यक्ति से ऐसा घिनौना काम करवाया, जिसकी कानून बिल्कुल भी इजाजत नहीं देता. हालांकि मामले में पुलिस विभाग की किरकिरी होते देख पुलिस कप्तान ने एक दरोगा और सिपाही को निलम्बित कर दिया है. खबरों के मुताबिक यह घटना निगोही क्षेत्र के नेकपुर बिलंदपुर गांव की है. जहां ग्रामीणों ने सुबह तड़के एक व्यक्ति मांस तस्करी के आरोप मे पकड़ा. तस्कर के पास में एक बोरी थी, जिसमें मांस भरा हुआ था. मांस पकड़े जाने के बाद गांव के युवकों ने आरोपी भूरे की जमकर पिटाई की और बाद में उसे पुलिस को सौंप दिया. लेकिन पुलिस उसे थाने ले जाने की बजाय खुद ही जज बन गई और कानून को ताक पर रखकर पुलिसकर्मियों ने आरोपी से उसके मुंह से कच्चा मांस बोरी में भरवाया. हालांकि घटना 5 दिन पुरानी है, लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस का अमानवीय चेहरा सामने आया है.

from Latest News OMG News18 हिंदी https://ift.tt/2PvEzpz

Related Posts:

0 comments: