महाराष्ट्र के यवतमाल में एक सांड मकान की छत पर जा पहुंचा. मकान मालिक ने जब घर की छत पर सांड को चढ़ा देखा तो उसने गांव वालों की मदद से सांड को उतारने की कोशिश की, लेकिन कामयाबी नहीं मिली. लोगों ने सांड को रस्सी से बांधकर उतारना चाहा, लेकिन गुस्साया हुआ लोगों को ही मारने दौड़ पड़ता. सांड को सुरक्षित उतारने के लिए पशु चिकित्सकों को बुलाया गया. सांड को नींद का इंजेक्शन दिया गया. फिर अर्धबेहोशी की हालत में सांड को क्रेन की मदद से नीचे उतारा गया. ताज्जुब की बात ये रही की सांड को उतारने की इसी कवायद के दौरान मकान मालिक की मौत हो गई. परिजनों का कहना है कि तनाव के कारण उनका ब्लड प्रेशर काफी बढ़ गया जो उनकी मौत की वजह साबित हुआ.from Latest News OMG News18 हिंदी https://ift.tt/2MqNLgf
0 comments: