Sunday, 5 August 2018

VIDEO: मंजू ने घर में ही शुरू किया दूध का बिजनेस, कमाती हैं 30 हजार/महीना

झारखंड के जिला टुंगरी की निवासी मंजू गुप्ता को अपने बच्चों के लिए शुद्ध दूध की जरूरत ने ऐसी प्रेरणा दी कि पहले वह बच्चों के लिए एक गाय का ही पालन शुरू कर दी. और बचे हुए दूध को पडोसियों को बेचने लगी. और इससे आमदनी होती देख, मंजू का हौसला बढा और एक गाय से दो -और फिर तीन गाय खरीद कर दूध बेचने लगी, और अब तो इनके पास कुल 6 गाए हैं. ये रोजाना 70 से 80 लीटर दूध बेचकर 25-30 हजार रुपये प्रति महीना कमा लेती है.

from Latest News मनी News18 हिंदी https://ift.tt/2Oe80uX

0 comments: