Saturday, 4 August 2018

खेत में Kiki चैलेंज करते दिखे 2 किसान, VIRAL हुआ वीडियो

कॉमेडियन शिग्गी ने ड्रेक के गाने 'इन माय फीलिंग्स' पर डांस क्या किया अब ये चैलेंज दुनियाभर में वायरल हो गया है. अगर आपने अभी तक ये वीडियो नहीं देखें हैं तो बता दें कि इसमें चलती गाड़ी से उतरकर डांस करना होता है. अब पहले तो इसे इसी फॉर्म में किया जा रहा था. लेकिन जब ये चैलेंज भारत पहुंचा तो कुछ तो नया होना ही था. ये नया कीकी चैलेंज कर दिखाया खेत में काम कर रहे दो किसानों ने. ये दोनों हल लगा रहे थे. ना जाने अचानक उन्हें क्या मस्ती सूझी कि खेत में शुरू कर दिया डांस. वहीं एक दूसरी वीडियो गुजरात से सामने आई. इस वीडियो के वायरल होने पर पुलिस ने लोगों को इस चैलेंज से दूर रहने की सलाह दी है.

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/2AAyqVz

0 comments: