शाहरुख खान के तीनों बच्चे आर्यन, सुहाना और अबराम पापा की डुप्लिकेट कॉपी लगते हैं. यूं तो पापा जैसी शक्ल होना कोई बुरी बात नहीं है. लेकिन कभी-कभी ये स्टारकिड इसी वजह से मुश्किल में फंस जाते हैं. कुछ समय पहले सुहाना अपनी बिकिनी पिक पर ट्रोल हुई थीं. वहीं अब आर्यन के साथ एक पार्टी से निकलते हुए कुछ ऐसा ही हो गया. दरअसल आर्यन जैसे ही गाड़ी में बैठे कुछ भिखारी आए और आर्यन की जगह शाहरुख-शाहरुख चिल्लाने लगे. गाड़ी में बैठे आर्यन ने कोई जवाब नहीं दिया और आगे निकल गए.from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/2LVj03n
0 comments: