Tuesday, 14 August 2018

बुजुर्ग मां को प्रताणित करता था बेटा, पुलिस ने किया गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में एक बेटे के द्वारा बुजुर्ग मां को प्रताणित करने की बुरी खबर सामने आ रही है. जानकारी के मुताबिक शहर के बीएल मुखर्जी रोड पर रहने वाली एक बुजुर्ग महिला को उसका अपना बेटा हर रोज प्रताणित करता था. पति की मृत्यु के बाद महिला अपने दो बेटों के साथ पुश्तैनी मकान में रह रही थी, लेकिन लगभग 10 साल पहले उसका बड़ा बेटा उसे छोड़कर रहने के लिए किसी दूसरी जगह चला गया. बाद में बचे छोटे बेटे के साथ मां रह रही थी, कुछ समय के बाद बुढ़ापे के कारण कई रोगों की शिकार हो गई और बेहद कमजोर हो गई. वहीं बीमार मां की सेवा से आजीज आकर छोटा बेटा रोजाना उसे मारने-पीटने लगा. पड़ोसियों ने कई बार मामले में हस्तक्षेप करने का प्रयास किया, लेकिन छोटा बेटा उल्टा लड़ाई करने लगता. अंत में रोज-रोज के झगड़े से आजीज आकर पड़ोसी प्रशांत राय चौधरी ने बेटे के द्वारा मां को प्रताड़ित करने का वीडियो बना लिया और यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा. जिसके बाद कोलकाता पुलिस सक्रिय हुई और आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही पुलिस ने बड़े बेटे को भी सूचना देकर बुलवाया है ताकि वो अपनी बुजुर्ग मां को ले जाए और उनकी देखभाल करे.

from Latest News OMG News18 हिंदी https://ift.tt/2B9wC6m

0 comments: