Tuesday, 7 August 2018

यमराज ने कहा, रोड पर की जल्दबाजी तो सीधे चले आओगे हमारे पास

मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में पुलिस ने यातायात नियमों के उलंघन की लगातार आ रही शिकायत के बाद इस पर अंकुश लगाने और लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए एक अनोखा प्रयोग किया है. पुलिस लोगों को बार-बार आगाह करती आ रही है कि ट्रैफिक नियम की अनदेखी जानलेवा साबित हो सकती है, उसके बावजूद लोग हैं कि ट्रैफिक नियम को तोड़ने से बाज नहीं आ रहे हैं. ऐसे में जिले की यातायात पुलिस ने लोगों को नियमों के प्रति जागरूक बनाने के लिए सड़क पर यमराज और चित्रगुप्त की जोड़ी को उतारा है. चित्रगुप्त और यमराज शहर में मुख्य चौराहों पर ट्राफिक नियम तोड़ने वालों की जमकर क्लास ले रहे हैं. इस नजारे को देखने वाले लोगों को यातायात पुलिस का यह तरीका बहुत अच्छा लग रहा है. यमराज लोगों को समझा रहे हैं कि बिना हेलमेट के वाहन चलाना, वाहन चलाते समय फोन पर बात करना, शराब पीकर वाहन चलान या फिर दुपहिया वाहनों में तीन लोगों को बैठाकर यात्रा करने से जान तक जा सकती है. हालांकि यातायात पुलिस समय-समय पर ऐसे नियमों को तोड़ने वाले वाहन चालकों के खिलाफ चालान काटने की कार्यवाही तो करती है लेकिन जब इससे बात नहीं बनी तो बुरहानपुर यातायात पुलिस ने चित्रगुप्त और यमराज को साथ लेकर नियमों को पालन करने के प्रति विशेष जागरूकता कार्यक्रम शुरू किया है. चौराहों पर यमराज और चित्रगुप्त की वेशभूषा पहने कलाकार को पुलिस के साथ तैनात किया है. जो भी वाहन चालक नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं, उन्हें यमराज गुलाब का फूल देकर उपदेश भी सुना रहा हैं.

from Latest News OMG News18 हिंदी https://ift.tt/2AV74Ke

0 comments: