Wednesday, 1 August 2018

'पाकीजा' के वक्त मौत से लड़ रही थीं मीना

बॉलिवुड की 'ट्रैजेडी क्वीन' कही जाने वाली ऐक्ट्रेस मीना कुमारी (उर्फ महज़बीन बानो) का जन्म 1 अगस्त को हुआ था. परिवार में गरीबी के आलम का अंदाज़ा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि. जब वह पैदा हुईं तो मां-बाप के पास डॉक्टर को देने के पैसे भी नहीं थे. जैसे-तैसे मां-बाप ने उन्हें पाला. मीना ने अपनी पूरी जिंदगी में केवल तकलीफें ही देखीं. कई बार खुशियां उनके करीब आईं और समझिए कि बस उन्हें छूकर निकल गईं.

from Navbharat Times https://ift.tt/2KeLnEf

0 comments: