Tuesday, 21 August 2018

काजीरंगा पार्क में बच्चों ने मनाया नन्हे हाथी का बर्थडे

असम के काजीरंगा नेशनल पार्क में एक नन्हे हाथी के बच्चे का बर्थडे बड़े धूमधाम से मनाया गया. जानकारी के मुताबिक काजीरंगा नेशनल पार्क में यह पहला मौका है जब किसी हाथी के बच्चे का बर्थडे इस तरह से मनाया गया हो. इस बर्थजे में शामिल होने के लिए मौके पर कई स्कूल के बच्चे भी पहुंचे और नन्हे हाथी के बर्थडे में शरीक हुए. खबरों के अनुसार गोपाल नाम के इस नन्हे हाथी का जन्म पिछले साल ही हुआ है. समय से पहले जन्म लेने की वजह डॉक्टरों की टीम और नेशनल पार्क के स्टाफ को गोपाल की काफी देखरेख करनी पड़ी थी और अब गोपाल के एक साल का पूरा होने पर नेशनल पार्क के स्टाफ ने बड़े ही शानदार तरीके से उसका बर्थडे मनाया है. इस मौके पर नेशनल पार्क के स्टाफ ने बताया कि अब गोपाल ने एक साल पूरा कर लिया है, जिसके अब इसे काजीरंगा से सोनितपुर में शिफ्ट कर दिया जाएगा. वहां गोपाल अपने अन्य सातियों के साथ रहेगा.

from Latest News OMG News18 हिंदी https://ift.tt/2N0oLcE

0 comments: